आज दिनाँक:-23-1-2022 को
रक्त सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड
शामली द्वारा श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम शामली मैं रक्तदान शिविर लगाया गया।
क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये।
चलो रक्तदान करे और करवाये।
जिसका रक्त संग्रह करने शामली से सर्वोदय ब्लड बैंक की टीम आई थी।
जिसमें 104 रजिस्ट्रेशन हुए और 89 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
15 रक्त दाताओं का एचबी कम होने के कारण नहीं लिया जा सका।
इस शिविर मे प्रधान जी श्री सलिल द्विवेदी और पुनीत द्विवेदी जी व मंत्री राजकुमार मित्तल जी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया ।
रक्त सेवा ट्रस्ट के संरक्षक श्री अजय संगल जी अध्यक्ष संदीप गोयल कोषाध्यक्ष मनोज कुमार डॉक्टर आरिफ हसन नंदकिशोर मित्तल जी और आकाश गोयल साबिर अली मनीष भटनागर जी मनीष संगल आदि पूरी टीम ने मिलकर रक्तदान शिविर के माध्यम से आज के युवा पीढ़ी को यह एक संदेश दिया है
मानव की सेवा का सबसे उत्कृष्ट कार्य है रक्तदान
अतः आपलोग भी इस कार्य को करने के लिए आगे आएं।
रिपोर्ट:
भारत शर्मा
जिला संवाददाता
तेजस्वी न्यूज़
आईना सच का युवा जोश केसाथ शामली
9810494995